नागपुर को मिला बंगलुरु और ग्वालियर से सीधा रेल संपर्क, नई एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ

नागपुर: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल सेवा को मजबूत करते हुए रेलवे प्रशासन ने ग्वालियर-एसएमवीटी बंगलुरु एक्सप्रेस की शुरुआत की है। इस नई ट्रेन सेवा का सीधा लाभ नागपुर के यात्रियों को भी मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन नागपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी।
गुरुवार को ट्रेन का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह ट्रेन नियमित रूप से 29 जून से बंगलुरु से और 4 जुलाई से ग्वालियर से चलाई जाएगी। इस सेवा के शुरू होने से नागपुर से बंगलुरु जैसे आईटी हब तक यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
ट्रेन ग्वालियर से शुरू होकर शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, बीना, विदिशा, भोपाल, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह होते हुए एसएमवीटी बंगलुरु तक जाएगी। जानकारी के अनुसार, नागपुर रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी 5 मिनट के लिए ठहरेगी। ट्रेन नंबर 11085, बंगलुरु-ग्वालियर एक्सप्रेस हर रविवार दोपहर 3:50 बजे बंगलुरु से रवाना होगी और मंगलवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगी। नागपुर में यह ट्रेन सोमवार दोपहर 3:50 बजे पहुंचेगी और 3:55 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11086, ग्वालियर-बंगलुरु एक्सप्रेस हर शुक्रवार दोपहर 3 बजे ग्वालियर से चलेगी और रविवार सुबह बंगलुरु पहुंचेगी। नागपुर में यह ट्रेन शनिवार तड़के 5:50 बजे पहुंचेगी और 5:55 बजे आगे रवाना होगी। रेल प्रशासन के इस कदम से मध्य भारत और दक्षिण भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब एक नई, विश्वसनीय और आरामदायक विकल्प उपलब्ध हो गया है। यात्रियों में इस सेवा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

admin
News Admin