logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

Nagpur: धनतेरस पर हुई जमकर धन वर्षा, 2 साल बाद लोगों ने खुलकर की ख़रीददारी


नागपुर: इस बार धनतेरस के मौके पर माँ लक्ष्मी ने व्यापारियों पर जमकर धन वर्षा की है। कोरोना के दो साल बाद  इस साल लोगों ने बिना किसी प्रतिबंध के बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी की। सराफा मार्केट, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम सहित फर्नीचर शोरूम के साथ कपड़ों की दूकानें ग्राहकों से खचाखच भरी रहीं। किसी ने कार खरीदी तो किसी ने बाइक। किसी ने खरीदा फ्रीज तो किसी ने एलईडी और वॉशिंग मशीन। सोने और चांदी के बर्तन और आभूषण की दुकानों में लोगों की भीड़ रही।  

सैकड़ों कार व दुपहिया वाहनों की डिलीवरी

दुपहिया के साथ चौपहिया शोरूम पर सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ लग गई थी। हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, सुजुकी, यामहा, इनफील्ड के शोरुम्स में देर रात तक भीड़ लगी रही. कम्पनियों द्वारा दिये जा रहे ऑफर्स का भी लोगों ने जमकर फायदा उठाया. मार्केट में मंदी और महंगाई का कोई असर नजर नहीं आया। चौपहिया वाहनों की बात की जाए तो मारुति, हुंडई, टाटा महिंद्रा के साथ-साथ अन्य कंपनियों की सैकड़ों कारें डिलीवर हुई। शोरूम में भीड़ होने के चलते सभी अपनी बारी की प्रतीक्षा में लगे रहे।

चांदी व सोने के सिक्के व मूर्तियों की डिमांड

धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्कों, मूर्तियों और बर्तनों की अच्छी खासी डिमांड रही. मध्यम वर्ग में चांदी के बर्तन और सिक्के खरीदने का क्रेज रहा. वहीं उच्च वर्ग ने चांदी की मूर्तियां, बर्तन और सोने के साथ प्लेटिनम और हीरे के ज्वेलरी की खरीदी की. वहीं एंटिक ज्वेलरी की ओर भी लोगों का रुझान रहा. लोगों ने हॉलमार्क ज्वेलरी और चांदी व सोने के सिक्के खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. सोने के हॉलमार्क आइटम और हीरे के सर्टिफाइड आभूषण खरीदने में ग्राहक व्यस्त नजर आए.

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को लगे पंख

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में लोग सुबह से ही जुटे रहे। वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, जूसर, एसी, मिक्सर, ग्राइंडर, माइक्रोवेव ओवन की अच्छी डिमांड रही. हर कोई धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदने के लिए बाजार में आया था। कंपनियों ने लोगों की खरीदी को आकर्षित बनाने के लिए अच्छे-खासे ऑफर्स की बारिश भी की। किसी उत्पाद की खरीदी में लोगों को फ्री मोबाइल मिला तो किसी में भारी छूट, कैशबैक सहित अन्य ऑफर्स की सौगात दी गई. कुछ दुकानदारों से ग्राहकों को रिझाने के लिए लकी ड्रा की स्कीम की चल रखी है।

बर्तन बाजार में पांव रखने जगह नहीं

धनतेरस पर लोगों ने जमकर स्टील के बर्तन खरीदे। सुबह से देर रात तक बाजार में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों ने डिनर सेट, थाली, कटोरी, ग्लास सेट, पानदान के अलावा फ्लावर पॉट, पीतल की घंटी, पूजा थाली के साथ जमकर गिफ्ट आइटम भी खरीदे. नॉन स्टिक बर्तनों की भी डिमांड रही।

छोटे व्यापारी भी खुश

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से राज्य सरकारों ने कड़े प्रतिबंध लागए हुए थे। जिसके कारण लोग बड़े उत्साह के साथ दीपावली का त्यौहार नहीं मना पाए थे, लेकिन इस वर्ष सरकार ने सभीतरह के प्रतिबंध हटा लिए, जिसके कारण इस वर्ष नागरिक बड़े उत्साह के साथ त्यौहार मना रहे हैं। इस दौरान हो रही खर्रीदारी के कारण बड़े व्यापरियों के साथ छोटे व्यापारियों भी खुश हैं।