NAGPUR -अगर आप भी T-20 मुक़ाबला देखने जाने वाले है तो पुलिस कमिश्नर की इन सूचनाओं पर ध्यान दे

नागपुर -23 सितंबर को नागपुर में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों से शुरू है.इस आयोजन के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया की इतने लंबे अंतराल के बाद होने वाले मैच के कारण किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसे लेकर खास इंतजाम किये गए है.मैच के दौरान 500 पुलिस अधिकारी और 2 हजार के क़रीब महिला और पुरुष पुलिस कर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पुलिस आयुक्त की मैच को लेकर दी गयी कुछ प्रमुख बांते जो मैच देखने वाले दर्शकों को जानना जरुरी है और जो मैदान में नहीं जाने वाले उनके लिए भी जरुरी है.
-आयुक्त ने बताया की मैच वाले दिन वर्धा रोड पर रहाटे कॉलोनी से लेकर वीसीए जामठा मैदान तक ट्रैफिक को स्मूथ रखने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा।यह निर्णय मैच के दौरान पूर्व में हुए अनुभव को लेकर लिया गया है.
-आयुक्त ने बताया की आयोजन को लेकर वीसीए,एयरपोर्ट,होटल और वीसीए की प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी से सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है.
-आयुक्त ने बताया की मैच वाले दिन के लिए पुलिस प्रशासन एक एडवाइजरी जारी करेगा जिसमे मैच के दौरान वर्धा रोड का इस्तेमाल न किये जाने की सलाह दी जायेगी।
-बारिश की वजह से वीसीए के पार्किंग जोन में पानी भरा हुआ है इसलिए पुलिस नए पार्किंग स्थल सुनिश्चित करेगी जो मैदान से एक से दो किलोमीटर दूर हो सकती है.
-आयुक्त ने बताया की मैच के दिन मेट्रो द्वारा दर्शकों को मैदान में पहुँचाने की व्यवस्था की जायेगी। शहर से दर्शक मेट्रो में सवार होकर चिंचभवन तक पहुंच सकेंगे यहाँ से मैदान तक पहुँचाने के लिए वीसीए द्वारा बसों की व्यवस्था की जायेगी।
-आयुक्त ने बताया की पुलिस ओला-उबेर जैसी टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियों से भी दर्शकों को मैदान तक पहुँचाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा कर रहे है.
-उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है की मैदान पहुंचने वाले दर्शक निजी वाहनों के बजाये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।यह ट्रैफिक को स्मूथ रखने में मदत करेगा।
-आयुक्त ने बताया की पुलिस का सबसे अधिक ध्यान मैच ख़त्म होने के बाद मैदान से दर्शकों की निकासी को लेकर होगा। पूर्व के अनुभव में भीड़ के चलते अव्यवस्था का भारी दौर देखने को मिला था.
-इस बार मैदान में दर्शकों की निगरानी के लिए खास नागपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी क़ैमरे लगाए जायेंगे जिससे सभी तरह की हलचलों पर नज़र रखी जायेगी।
आयुक्त के मुताबिक मैच के आयोजन को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के सरे इंतजाम कर लिए गए है.खिलाड़ियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है.

admin
News Admin