nagpur -अक्टूबर के 12 दिनों में अनुमान से 118 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई

नागपुर- नागपुर और विदर्भ में इस वर्ष बारिश ने कई रिकॉर्ड बनाये है,बारिश के जाते जाते अक्टूबर महीने के पहले 12 दिनों में भी बारिश का रिकॉर्ड बना है.1 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर के दौरान इस वर्ष नागपुर जिले में 64.4 MM बारिश हुई जो 118% अधिक है.मौसम विभाग के अनुसार अमूमन 29.6 MM बारिश इन 12 दिनों में होनी चाहिए थी.अधिक बारिश के हालत इस पुरे मानूसन सीजन में भी रहे.1 जून से लेकर 30 सितंबर 2022 के दौरान 1445.7 mm बारिश रिकॉर्ड हुई.यह बीते 16 वर्ष में बारिश का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है.2019 में नागपुर में 1639.8 mm बारिश रिकॉर्ड हुई है

admin
News Admin