Nagpur: जयताला में चला मनपा का बुलडोजर; 19 घरों और एक मंदिर को हटाया

नागपुर: लक्ष्मी नगर जोन के अतिक्रमण विभाग का बुलडोजर आज जयताला क्षेत्र में चला। मनपा ने रेणुका हाउसिंग सोसायटी के सामने स्थित 19 झोपड़पट्टियों और एक शिव मंदिर को हटाया गया। मनपा ने यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के दिए निर्देश पर किया। मनपा ने 15 दिन पहले ही लोगों को अतिक्रमण को लेकर नोटिस दी थी।
मनपा की इस कार्रवाई के दौरान अधिकारीयों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके कारण कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। अतिक्रमण हटाने के समय बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात थे।
मंदिर का भी अतिक्रमण हटाया गया
अतिक्रमण पिछले कई सालों से यहां रह रहे थे, लेकिन बाद-बार नोटिस देने के बाद भी वह हटने के लिए तैयार नहीं थे। अतिक्रमणियों ने न केवल घर बनाया बल्कि पक्का शिव मंदिर सहित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की बड़ा सा पुतला भी लगा दिया था। जिसे भी हटाया गया।

admin
News Admin