Nagpur: प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों पर मनपा की बड़ी कार्रवाई, लकड़गंज जोन में 124 भूखंडों को किया जब्त

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) ने नियमित तौर पर पॉपर्टी टैक्स (Property Tax) नहीं भरने वालो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 124 भूखंडों को जब्त कर दिया है। यह कार्रवाई लकड़गंज जोन (Lakadganj Zone) के अंतर्गत की गई है। इन सभी भूखंडों पर 36,36,095 रूपये बकाया था। बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी भूखंड मालिकों ने टैक्स नहीं भरा। इसके बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
सात दिनों में भरे टैक्स नहीं तो होगी नीलामी
मनपा घर टैक्स वसूली की नीलामी चला रही है। इसी क्रम में आज लकड़गंज जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भूखंडो पर जब्ती के साथ मनपा अधिकारीयों ने भूखंड मालिकों को चेतावनी देते हुए साथ दिन के अंदर टैक्स की रकम भरने का आदेश दिया है। वहीं ऐसा नहीं करने पर भूखंडो की नीलामी कर पैसे वसूलने की चेतावनी भी दी है।

admin
News Admin