ओसीडब्ल्यू पर चला नागपुर मनपा का डंडा, कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं देने पर मनपा ने बिलों में की 25 प्रतिशत की कटौती

नागपुर: शहर को पानी सप्लाई करने वाली ऑरेंज सिटी वॉटर कंपनी पर मनपा का डंडा चला है। कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन न देने के आरोप मामले में मनपा ने नोटिस जारी करते हुए बिलों में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इसी के साथ मनपा ने कंपनी से करार रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है।
शहर में जलापूर्ति का ठेका संभाल रही ओसीडब्ल्यू कंपनी पर नागपुर महानगरपालिका ने शिकंजा कस दिया है। कंपनी पर आरोप है कि वह अपने कर्मचारियों को तय न्यूनतम वेतन नहीं दे रही। इस शिकायत पर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने जांच समिति गठित की, जिसमें अतिरिक्त आयुक्त, जलापूर्ति अभियंता और विधि अधिकारी शामिल थे।
समिति की जांच में सामने आया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद ओसीडब्ल्यू न तो वेतन से जुड़े ठोस प्रमाण पेश कर सकी और न ही जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए। इससे यह निष्कर्ष निकला कि कंपनी ने जानबूझकर न्यूनतम वेतन अधिनियम का उल्लंघन किया और तथ्य छिपाए। मनपा ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब मांगा है। साथ ही भुगतान की किश्तों में 25 प्रतिशत कटौती का आदेश जारी कर इसकी जानकारी बैंक को भी दे दी गई है।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि हालात नहीं सुधरे तो ओसीडब्ल्यू के साथ किया गया अनुबंध रद्द किया जा सकता है। वहीं, ओसीडब्ल्यू ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कर्मचारियों को पूरा न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और इसका पूरा रिकॉर्ड मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यदि मनपा का फैसला उनके खिलाफ जाता है तो वे अदालत में दस्तावेजों के साथ अपनी सफाई देंगे।

admin
News Admin