Nagpur Agniveer Recruitment: सात सितंबर से शुरू होगी भर्ती, जिलाधिकारी इटनकार ने मनकापुर क्रीड़ा संकुल का किया दौरा

नागपुर: भारतीय सेना ने अग्निवीर योजना के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदर्भ के दस जिलों में पहले से पंजीकृत पुरुष उम्मीदवारों के लिए जिलेवार चयन प्रक्रिया 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनकापुर खेल परिसर में आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी विपिन इटांकर ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
अग्निवीर यानी सेना भर्ती के लिए दी गई अवधि में विदर्भ के दस जिलों से 59 हजार 911 अभ्यर्थियों का पंजीयन किया गया है। केवल पंजीकृत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागपुर शहर में मनकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शारीरिक प्रतिस्पर्धा और अन्य मामलों के लिए सही जगह है और इस जगह पर यह प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने आज वास्तविक निरीक्षण के दौरान आवश्यक अधोसंरचना एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्माण के निर्देश दिये। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुम्भेजकर, सेना भर्ती कार्यालय नागपुर के निदेशक कर्नल जगत नारायण, संभागीय उप निदेशक खेल एवं युवा सेवाएं नागपुर शेखर पाटिल, जिला खेल अधिकारी पल्लवी धात्रक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर डॉ. शिल्पा खड़पकर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।

admin
News Admin