नागपुर की बॉक्सर अल्फिया ने किया कमाल, ASBC एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

नागपुर: सिटी की बॉक्सर अल्फिया पठान ने इतिहास रचते हुए जॉर्डन में आयोजित ASBC एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। अल्फिया ने 81 किलोग्राम की कैटेगरी में सोना जीता है। अल्फिया सिटी की पहली बॉक्सर है जिसने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप को गोल्ड जीता है।
अल्फिया का नाम तरन्नुम खान पठान है। वह सिटी के मनकापुर क्षेत्र में रहती है। 18 फरवरी 2003 को जन्मी अल्फिया के पिता का नाम अकरम खान और मां का नाम नूरजहां है। पिता अकरम खान नागपुर में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद हैं। इसके अलावा उनके दो भाई हैं। दोनों ही एथलीट हैं। एक भाई थ्रोबॉल खेलता है तो वहीं दूसरा भाई बॉक्सर है।

admin
News Admin