Nagpur: हॉस्टल की छत से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

नागपुर: एमआईडीसी थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र ने अपने हॉस्टल के बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान योगेश विजय कुमार चौधरी (20, श्रीराम नगर, भुसावल, जलगांव) के रूप में हुई है। युवक रायसोनी पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष का छात्र था।
चार साल बर्बाद होने से अवसाद में था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने से पहले छात्र दो साल लॉ और दो साल कॉमर्स की पढाई कर चुका था। चार साल बर्बाद होने और साथ के दोस्तों की पढ़ाई पूरी होने के कारण वह लगातार अवसाद में रह रहा था।
छात्र के अवसाद में जाते देख उसके पिता और दोस्तों ने उसे मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। लेकिन इसके बावजूद योगेश गुमसुम रहता था। युवक के पिता भुसावल स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं। वहीं एक बड़ी बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है।
शुक्रवार को योगेश अपने कॉलेज से आने के बाद हॉस्टल में गया। इसके बाद वह अपने हॉस्टल की चुटहि मंजिल पर पहुंच और छलांग लगा दी। इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई। योगेश को तुरंत बाद लता मंगेशकर हॉस्पिटल ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक छात्र के साथ रहने वाले छात्र सार्थक अग्रवाल की सूचना पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin