नागपुर जिला नियोजन समिति सदस्यों के नाम घोषित, बावनकुले, तुमाने बने सदस्य

नागपुर: राज्य सरकार ने नागपूर जिला नियोजन समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया है. गुरुवार रात को जारी सूची के अनुसार विधान परिषद् सदस्य और भाजपा प्रदेश अध्यख चंद्रशेखर बावनकुले और रामटेक से सांसद कृपाल तुमाने को नियोजन समिति में सदस्य बनाया है. इसी के साथ पूर्व विधायक सुधीर परवे सहित पूर्व नगर सेवक संदीप जाधव को भी समिति में जगह दी गई है.

admin
News Admin