नागपुरवासी ध्यान दें.... ना दे अफ़वाह पर ध्यान -पुलिस कमिश्नर ने की जनता से अपील

नागपुर: नागपुर में इन दिनों बच्चा चोरी गिरोह की सूचना आग की तरह फ़ैल रही है.इसकी बड़ी वजह सोशल मीडिया है.इस गलत सूचना के तेजी से बढ़ने और गलत तथ्यों से सूचनाओं के वायरल होने के चलते नागपुर पुलिस भी परेशान हो गयी है. बीते कुछ दिनों से पुलिस शहर के कई इलाकों में जा जाकर नागरिकों को समझा रही है की यह सूचना ग़लत है. लेकिन फिर भी यह तेज़ी से फ़ैल रही है जिसे देखते हुए नागपुर के पुलिस कमिश्नर से बाकायदा एक बयान जारी कर ऐसी सूचना को तथ्यहीन क़रार दिया है और नागरिकों से अपील की है की इस पर ध्यान न दें.
नागपूर शहर पोलीस तर्फे जाहीर निवेदन pic.twitter.com/vKgsiJcsMt
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 24, 2022

admin
News Admin