मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान नमाज़ी को दिल का दौरान पड़ने से हुई मौत

नागपुर- नागपुर शहर के जाफ़र नगर इलाके की बड़ी मस्जिद में एक नमाज़ी की नमाज़ पढ़ने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है जिसमे नमाज़ी को दिल का दौरा पड़ने के बाद की स्थितिया कैद हुई है.बताया जा रहा है की गुरुवार को जौहर की नमाज़ के दौरान ही नमाज़ी को दिल का दौरा पड़ा.अकोला जिले के अकोट के इंद्रा नगर निवासी हामिद खान इन दिनों बीमार चार रहे थे और इलाज के लिए नागपुर आये थे.वह जाफ़र नगर इलाके में अपने भाई के यहाँ आये थे.गुरुवार को हामिद जौहर की नमाज़ के लिए बड़ी मस्जिद पहुंचे थे.मस्जिद में सभी नमाज़ पढ़ रहे थे की पीछे की पंक्ति में बैठकर नमाज़ पढ़ रहे हामिद को अचानक दिल का दौरा पड़ गया.जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया.

admin
News Admin