विधायक अमोल मिटकर का बड़ा दावा, कहा- एनसीपी के संपर्क में शिंदे गुट के 12 नाराज विधायक

अकोला: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधान परिषद् सदस्य अमोल मिटकारी (MLC Amol Mitkari) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (CM Eknath Shinde Group) के विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया है। गुरुवार को पत्रकरो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,"मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से शिंदे गुट के कई विधायक नाराज है और उन्हें लगता है कि वो मंत्री नहीं बन पाएंगे। इसलिए करीब 12 विधायक एनसीपी के संपर्क में है।"
ज्ञात हो कि, मिटकरी लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को भाजपा छोड़ एनसीपी में शामिल होने प्रस्ताव दे दिया था। जिसके लेकर राज्य भर में जोरदार चर्चा हुई थी।
मिटकरी ने कहा, "मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है, हमें नहीं लगता कि हमें मंत्री पद मिलेगा। इसलिए करीब 12 विधायक एनसीपी के संपर्क में आकर कह चुके हैं कि हम शिंदे-फडणवीस सरकार छोड़ने के मूड में हैं. अमोल मितकारी ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री जयंत पाटिल के नाम उनका रिकॉर्ड है। लेकिन जब जयंत पाटिल से अमोल मितकारी के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इस बीच कुछ दिन पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने भी कहा था कि शिंदे गुट के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने दावा किया था कि शिंदे गुट के 15 से 16 विधायक मातोश्री के संपर्क में हैं। शिंदे गुट के विधायक मंत्री पद नहीं मिलने से आक्रोशित हैं। चंद्रकांत खैरे ने दावा किया कि विधायकों को लगता है कि उन्होंने मातोश्री और उद्धव साहब को छोड़ दिया है।"

admin
News Admin