कांग्रेस में प्रवेश के ऑफर को नितिन गड़करी की ना

नागपुर-केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण दिया था.गड़करी ने इसे ख़ारिज कर दिया है.एक क्षेत्रीय न्यूज़ चैलन से की गई बातचीत में गड़करी ने कहां की
"मै भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता हूँ,संघ का स्वयंसेवक हूँ और विचारों के लिए राजनीति में आया हूँ,मेरे विचार की मेरे द्वारा प्रताड़ना की जाये इसका सवाल ही नहीं उठता,कोई आमंत्रण दे कोई नहीं दे,कोई क्या बोल रहा है यह उसका मसला है लेकिन जब तक मै हूँ तब तक मेरी पार्टी मेरा संगठन,मेरी विचारधारा से मेरी कटिबद्धता है.मै कन्विक्शन ओरिएंटेड पॉलिटिशन होने की वजह से मै अपने सिद्धांत और विचार पर ही काम करूँगा इस बारे में मेरे मन में कोई शंका नहीं है.यह स्पस्ट है.
गौरतलब हो की बीते कुछ वक्त से नितिन गड़करी द्वारा कही जा रही बांतो को कई राजनीतिक तरीकों से देखा जा रहा है इसी पर पटोले ने कहां था की अगर गड़करी का उनकी पार्टी में दम घुट रहा है तो उनका कांग्रेस में स्वागत है.गड़करी ने इसी ऑफर का नै में जवाब दिया है.

admin
News Admin