Nagpur: अब गोवा के लिए सीधी उड़ान, एक फ़रवरी से गोफर्स्ट शुरू करेगी विमान सेवा

नागपुर: नागपुर से गोवा जाने वालो के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। उड्डयन कंपनी गोफर्स्ट एक फ़रवरी से नागपुर और गोवा के बीच सीधी उड़ान शुरू करने वाली है। जिसकी घोषणा कंपनी ने सोमवार को दी। नई उड़ान सप्ताह के सभी सातों दिन संचालित होगी। इस रूट के लिए टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। जो फर्स्ट की नागपुर से देश के अन्य शहरो से जोड़ने वाली यही दूसरी उड़ान है। दिसंबर महीने में कंपनी ने नागपुर से पुणे के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की है।
इतना लगेगा किराया
कंपनी के अनुसार, गो फर्स्ट फ्लाइट नं. G8-954 (गोवा-नागपुर) दोपहर 3.55 बजे (15.55) गोवा से चलकर शाम 5.20 बजे (17.20) नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह फ्लाइट नं. G8-955 (नागपुर से गोवा) शाम 5.50 बजे (17.55) नागपुर से चलकर शाम 7.15 बजे (19.15) गोवा पहुंचेगी। टिकट का किराया 4,000 रुपये से 8,000 रुपये प्रति टिकट के ब्रैकेट में होगा।

admin
News Admin