कृष्ण जन्माष्टमी पर धर्म और आस्था का संगम, विहिप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

नागपुर: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नागपुर में विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। इस शोभायात्रा में विभिन्न और झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई यह भव्य शोभायात्रा वर्धा रोड स्थित गोरक्षण धाम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः अपने स्थान पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में भगवान राधा कृष्ण, भोलेनाथ, विट्ठल माउली, संतों सहित विभिन्न झांकियां शामिल थी। ढोल ताशा पथक, लेझिम जैसे विभिन्न प्रदर्शन भी इस शोभायात्रा में शामिल किए गए.

admin
News Admin