पंचायत समिति चुनाव -दो साल पहले हुए चुनाव का गणित आज जोड़ना ग़लत -बावनकुले

नागपुर- शनिवार को नागपुर जिले की 13 पंचायत समिति के सभापति और उपसभापति पद के लिए चुनाव हुआ इस चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिली।इस चुनाव को भाजपा के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिले में बड़े झटके से जोड़कर देखा जा रहा है.लेकिन चुनाव के इस आकलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ख़ारिज किया है.बावनकुले के मुताबिक दो साल पहले हुए चुनाव के जो परिणाम रहे स्वाभाविक है की सभापति और उपसभापति उन्ही का होगा। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में यह चुनाव हुए थे जिसमे सरकार को जीत मिली थी.अब तो सिर्फ सभापति और उपसभापति पद का चुनाव हुआ है.यह कोई सार्वजनिक चुनाव नहीं था.हालही में जो ग्राम पंचायत चुनाव हुए है उनमे भाजपा को 608 में से 294 में जीत मिली है.जो चुनाव हुए है उसे मौजूदा राजनीतिक समीकरण के गणित से जोड़ा जाना बिलकुल ग़लत है.

admin
News Admin