यात्री कृपया ध्यान दें; नागपुर से मुंबई, पुणे, गोवा जाने वाली ट्रेने इन तारीखों को रहेगी रद्द

नागपुर: भुसावल और जलगांव के बीच बन रही तीसरी और चौथी लाइन को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कारण तीन दिसंबर से छह दिसंबर के बीच चार दिन नागपुर से पुणे, मुंबई, अहमदाबाद और गोवा जाने वाली ट्रेनों के रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं कई ट्रेनों को अन्य रूटों में डायवर्ट किया गया है।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द:
क्रमांक | ट्रेन नाम और नंबर | रद्द होने की तारीख |
1 | 01139 नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस | 3 दिसंबर |
2 | 12114 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, | 4 दिसंबर |
3 | 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, | 5 दिसंबर |
4 | 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस | 6 दिसंबर |
ये ट्रेने डायवर्ट रूट से चलेगी:
रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत, बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस, पुरी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, पुरी-सूरत एक्सप्रेस, पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, संतरागाछी-पोरबंदर कवि गुरु एक्सप्रेस 4 और 5 दिसंबर को बडनेरा जंक्शन-भुसावल चोरड-खंडवा - इटारसी जंक्शन- भोपाल जंक्शन- रतलाम जंक्शन- छायापुरी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

admin
News Admin