PM Modi Nagpur Visit: दौरे का कार्यक्रम हुआ जारी, सुबह 9.30 बजे वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () 11 दिसंबर को संतरानगरी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री सुबह साढ़े आठ बजे नागपुर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम 75 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। जिसमें समृद्धि महामार्ग, एम्स नागपुर, नागपुर मेट्रो भी शामिल है। पीएम करीब चार घंटे नागपुर में रहेंगे इसके बाद वह गोवा के लिए निकल जाएंगे।
ऐसा होगा कार्यक्रम:
- सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
- सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जहां वह 'नागपुर मेट्रो के पहले चरण' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह 'नागपुर मेट्रो फेज-2' की आधारशिला भी रखेंगे।
- सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री नागपुर और शिर्डी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह राजमार्ग का दौरा भी करेंगे।
- इसके बाद पीएम सीधे नागपुर एम्स पहुंचेंगे, जहां आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 11:15 बजे एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री 1500 करोड़ से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही नागपुर-इटारसी तीसरी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (NIO), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 'सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), चंद्रपुर' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 'सेंटर फॉर रिसर्च, मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथिस, चंद्रपुर' का उद्घाटन करेंगे।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ का भी भूमिपूजन
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ की भी आधारशिला रखेंगे। कोरोना महामारी के बाद शुरू किये गए सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। इसका उद्देश्य मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पौधों, मिट्टी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र जैसे विभिन्न विषयों के अनुसंधान और ज्ञान को कई स्तरों पर साझा करने के लिये प्रोत्साहित करना है, जो सभी प्रजातियों के स्वास्थ्य में सुधार, रक्षा और बचाव के लिये ज़रूरी है। पुरे भारत में यह भारत का पहला ऐसा इंसीट्यट है, जहां जानवरों से इंसानो और इंसानों से जानवरों को होने वाली बिमारी के बारे में शोध किया जाएगा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की साझा साझेदारी से इस इंस्ट्यूट को तेलनखेड़ी के पास मत्स्य विश्व विद्यालय के पास इसे बनाया जा रहा है। पिछले बजट में सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रूपये की मंजूरी दी थी।
फडणवीस पहुंचे नागपुर एम्स
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पीएम जीस रास्ते से गुजरने वाले हैं। वहां साफ़ और पोताई का काम जारी है। इसी के साथ सड़कों को भी ठीक किया जा रहा है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को नागपुर एम्स पहुंचे और तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान फडणवीस के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्र शेखर बावनकुले सहित कई विधायक और अधिकरी मौजूद थे।

admin
News Admin