पुलिस ने ख़ारिज की विश्वहिंदू परिषद की मांग,आयुक्त ने कहां किसे एंट्री देनी है यह आयोजकों का मसला

नागपुर-विश्व हिंदू परिषद ने डांडिया और गरबा के आयोजन में आधार कार्ड देखकर एंट्री को अनिवार्य किये जाने की मांग उठाई थी.जिसे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ख़ारिज कर दिया है.विहिप के प्रान्त अध्यक्ष गोविंद शेंडे ने सोमवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर यह मांग उठाई थी की पुलिस प्रशासन इस बारे में सख़्त कदम उठाये।विहिप की इस मांग को ख़ारिज करते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने स्पस्ट किया है की हमारा काम सुरक्षा देना है हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते की आयोजन में किसे एंट्री दी जाये या नहीं।आयुक्त ने यह भी कहां की समाचार के माध्यम से उन्हें भी इस मांग के संबंध में जानकारी मिली है लेकिन हम इस मांग पर एक्शन नहीं ले सकते यह विषय आयोजकों का है पुलिस सिर्फ सुरक्षा को सुनिश्चित करती है.

admin
News Admin