logo_banner
Breaking
  • ⁕ NMC Election 2026: भाजपा का घोषणापत्र जारी; विदेशी दूतावास, मेट्रोपोलिटन, शुन्य कार्बन फुटप्रिंट शहर जैसे किये वादे ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखनी वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी परिवहन पकड़ा, करीब 20 लाख रुपये का माल जब्त ⁕
  • ⁕ Parshivni: तीन माह में टूट गई 10 लाख की सड़क, घाटपेढ़री गांव में घटिया निर्माण करने का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग ⁕
  • ⁕ फडणवीस के अमरावती दौरे पर यशोमती ठाकुर का तीखा हमला, कहा - महायुति का उद्देश्य सिर्फ सत्ता और पैसा ⁕
  • ⁕ Bhandara: खराशी गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात चार दुकानों में सेंध, गांव में दहशत का माहौल ⁕
  • ⁕ Amravati: अत्याधिक ठंड का अरहर की फसल पर बुरा असर; अचलपुर तहसील में उत्पादन में बड़ी गिरावट ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला महानगर पालिका चुनाव; भाजपा का 'नवसंकल्पनामा' ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

अंतिम चरण में शीतकालीन सत्र की तैयारियाँ, 28 नवंबर से शुरू होगा सचिवालय का कामकाज


नागपुर: नागपुर में 28 नवंबर से विधानसभा सचिवालय का कामकाज शुरू हो रहा है। इस संबंध में महाराष्ट्र विधानसभा सचिव डॉ. विलास आठवले ने निर्देश दिए है कि महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ सफलतापूर्वक पूरी की जाए। साथ ही आवास और कार्यालय व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यों की योजना बनाकर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र की तैयारियों की समीक्षा विधान भवन में विधान सचिव डॉ विलास आठवले और शिवदर्शन सत्य की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

इस दौरान डॉ. विलास अठावले ने कहा कि शीतकालीन सत्र के अवसर पर पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए रवि भवन, नाग भवन, विधायक निवास आदि स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गई है। आवास को शीघ्र पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा करने का सुझाव देते हुए, मुख्य प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधि को मंत्री एवं राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। अतः उनके कार्यालय हेतु अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

उन्होंने बताया कि विधायक निवास में प्रथम भवन की प्रथम एवं द्वितीय मंजिल महिला सदस्यों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी सुझाव दिया कि विधायक निवास के अन्य भवनों में स्वच्छता, जल, विद्युत आदि सुविधाएँ बाधित न हों, इसके लिए सावधानी बरती जानी चाहिए।

सत्र के दौरान विधान भवन क्षेत्र के साथ-साथ विधायक आवास एवं रवि भवन में भी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं तथा पुलिस विभाग वाहनों की पार्किंग की सुविधा हेतु उपाय करे। बैठक में सुझाव दिया गया कि नगर निगम एवं अन्य विभाग समन्वय के साथ कार्य करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।