Nagpur: देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की कार्रवाई
नागपुर: कलमना थाना परिसर में क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर देह व्यापार के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है और एक युवती को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
यह रैकेट नागपुर के कलमना सब्जी बाजार इलाके में सक्रिय था। गिरफ्तार महिला की पहचान 34 वर्षीय ममता जयंत नागवंशी के रूप में हुई है, जो गुलमोहर नगर, कलमना परिसर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला खुद पहले पीड़िता रह चुकी थी, जिसके चलते उसके कई लोगों से संपर्क थे। जांच में सामने आया है कि ममता कलमना सब्जी मंडी में हमाली का काम करने वाली महिलाओं और युवतियों को पैसों की जरूरत का फायदा उठाकर देह व्यापार के धंधे में धकेल रही थी।
पुलिस ने बोगस ग्राहक के जरिए 2300 रुपये में सौदा तय किया था। छापा मार कार्रवाई के दौरान जैसे ही आरोपी महिला उमंग भवन के पास स्थित पायल डेली नीड्स दुकान के सामने पीड़िता को लेकर पहुंची, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवती को रेस्क्यू किया है, जो आरोपी महिला के साथ ही कलमना सब्जी बाजार में हमाली का काम करती थी।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला पिछले एक साल से इसी इलाके में देह व्यापार का धंधा चला रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और नगद रकम समेत कुल 12 हजार 300 रुपये का माल भी जब्त किया है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी महिला और पीड़िता को कलमना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच जारी है।
admin
News Admin