नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बजाया ढोल, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नागपुर: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को नागपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। अपने इस दौरे के दौरान 75 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत वाली परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ढोल भी बजाय। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन करने पहुंचे। नागपुर की गजवक्र ढोल ताशा टीम को पीएम मोदी का स्वागत करने का सम्मान मिला। ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। इस समय तो प्रधानमंत्री मोदी भी ढोल बजाने के लोभ को नहीं रोक पाए।
पीएम ढोल बजा रहे एक युवक के पास पहुंचे और ढोल बजाना शुरू कर कर दिया। प्रधानमंत्री का ढोल बजता यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

admin
News Admin