प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुरवासियों को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा! 11 नवंबर को दिखा सकते हैं हरी झंडी

नागपुर: शहरवासियों को जल्द ही सेमि हाईस्पीड ट्रेन वन्दे भारत की सौगात मिल सकती है। सब सही रहा तो 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो, समृद्धि महामार्ग के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
ज्ञात हो कि, पिछले दिनों दक्षिण-पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन ने बिलासपुर और नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर पिछले दिनों एसईसीआर ने रेलवे बोर्ड को ट्रेन का संभावित टाइम टेबल भेजा था। हालांकि, अभी तक बोर्ड से जोन को कोई जवाब नहीं मिला है। हालांकि, सूत्रों की माने तो रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर वनडे भारत को दौड़ने का निर्णय ले लिया है और जल्द ही इसे अपनी मंजूरी दे देगी।
130 किमी की स्पीड, 5.30 घंटे का सफर
उक्त पत्र में बोर्ड को बताया गया कि बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकेगा। नागपुर और बिलासपुर के बीच 412 किमी की दूरी 5.30 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टॉपेज लेगी। ट्रेन रायपुर में 5 मिनट रुकेगी जबकि बाकी स्टेशन पर केवल 2 मिनट का स्टॉपेज होगा। यह सप्ताह में शनिवार का दिन छोड़कर बाकी सभी 6 दिनों तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
10 मिनट चलेगी देरी
नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ाने के लिए कई ट्रेनों के समय में 10 मिनट की देरी होगी. जोन ने बोर्ड को बताया कि इनमें ट्रेन 20484 उधमपुर-दुर्ग और ट्रेन 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग को जोन के तहत 10 मिनट के लिए धीमे चलाया जायेगा. इसी प्रकार नागपुर अपने वाली ट्रेनों में ट्रेन 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय से 10 मिनट देरी से आयेगी. वहीं ट्रेन 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन 22848 एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस,12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, ट्रेन 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन 12070 गोंदिया-रायपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन 18249/18251 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस को भी 10 मिनट देरी से चलाया जायेगा।
वर्तमान में पांच रूटों पर चल रहे वंदे भारत
केंद्र सरकार ने देश में रेल व्यवस्था को ठीक करने और यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया था। 2019 में वाराणसी से दिल्ली के बीच की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। वर्तमान में देश के पांच रूटों पर वंदे भारत दौड़ रही हैं। वहीं नागपुर-बिलासपुर रूट पर भी ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलती है तो, यह देश का छठा रूट होगा जिस पर ट्रेन चल रही है। केंद्र सरकार ने आने वाले कुछ सालों में देश भर में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

admin
News Admin