रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली मज़बूती: वर्धा-भुसावल और गोंदिया-डोंगरगढ़ तीसरी-चौथी लाइन को मंज़ूरी, 11,420 करोड़ होंगे खर्च

नागपुर/नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत केंद्रीय कैबिनेट ने वर्धा-भुसावल और गोंदिया-डोंगरगढ़ रेल खंडों पर तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए बताया कि इन दोनों परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 11,420 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन लाइनों का निर्माण कार्य अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

admin
News Admin