ट्रेन से नागपुर पहुंचे राज ठाकरे,कार्यकर्ताओं में आया जोश

नागपुर-मनसे प्रमुख राज ठाकरे रविवार सुबह विदर्भ एक्सप्रेस से नागपुर पहुंचे।यहाँ स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।अपने चार दिवसीय दौरे के तहत राज ठाकरे विदर्भ के कई जिलों का दौरा करेंगे। लंबे अंतराल के बाद राज ठाकरे नागपुर पहुंचे है.
राज ठाकरे के उपराजधानी और हालिया दौरे को कई राजनीतिक रंग से देखा जा सकता है.बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों के बीच मनसे प्रमुख विदर्भ दौरे पर आये है.
उपराजधानी नागपुर में आने के लिए राज ठाकरे प्लेन के बजाये ट्रेन को चुनते है.उनके इस दौरे के प्रवास पर खासी चर्चा हुई.नागपुर ट्रेन से आने की वजह जो ठाकरे ने खुद मुंबई में क़ैमरे पर बताई थी वो सोशल मीडिया में खासी छाई रही.ठाकरे ने कहां था मुंबई से नागपुर जाने की फ़्लाइट बहुत सुबह की होती है इतनी जल्दी वो उपराजधानी में पहुंचकर आखिर करेंगे भी क्या ?
नागपुर पहुंचते ही राज ठाकरे ने रवि भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया की अब महानगर पालिका चुनाव के लिए सिर्फ चार महीने का समय बचा है इसलिए वो काम में जुट जाये।
ठाकरे लगभग तीन साल के बाद नागपुर पहुंचे है जिस वजह से कार्यकर्त्ता ख़ासे उत्साहित है.वैसे अपने भाषणों के माध्यम वो राज्य भर के अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहते है.लेकिन उनका यह प्रत्यक्ष दौरा कार्यकर्ताओं में अधिक जोश भरेगा इसमें दो मत नहीं

admin
News Admin