भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले के घर पहुंचे राज ठाकरे

नागपुर-अपने विदर्भ दौरे के तहत मनसे प्रमुख राज ठाकरे सोमवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के घर पहुंचे। इससे पहले बावनकुले भी बीते दिनों ठाकरे के शिवतीर्थ निवास स्थान पर भेंट करने पहुंचे थे.ठाकरे और बावनकुले की इस भेंट को लेकर भाजपा-मनसे के आगामी राजनीतिक गठबंधन की शुरुवात से रूप में देखा जा रहा है.हालाँकि ठाकरे ने इस भेंट को राजनीतिक मुलाकात मानने से इनकार किया है.राज के मुताबिक उनके व्यक्तिगत संबंधों के चलते वो लोगों से मिलते है.बीते कुछ वक्त में मनसे की राजनीतिक नजदीकियां भाजपा से बढ़ी है.इसे भविष्य में राज्य में होने वाले नए राजनीतिक गठबंधन के रूप से भी देखा जा सकता है.
.

admin
News Admin