Ramtek: कांद्री माइंस रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक ने मारी दुपहिया को टक्कर, दंपति की मौत

नागपुर: रामटेक थाना अंतर्गत आने वाले कांद्री माइंस रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक द्वारा मारी गई जोरदार टक्कर से दंपती की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के चलते कुछ देर तक राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 में यातायात प्रभावित रहा. विजयदशमी के दिन हुई इस घटना के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
सुनील मरस्कोल्हे 28 तथा उसकी 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका मरस्कोल्हे सावनेर बड़गांव निवासी अपने रिस्तेदारो से मिलने के लिए जा रहे थे. इसी बीच महामार्ग पार करते समय जबलपुर से नागपुर की ओर आ रहें ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें दंपती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर रामटेक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया, तथा शव का पंचनामा कर विच्छेदन के लिए रामटेक उपजिला रूग्नालय पहुंचाया गया. ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है.

admin
News Admin