रवि राणा को सुरक्षा दी आनंद की बात लेकिन मै नक्सली भाग का हूँ मेरी क्यूँ छीन ली-विजय वड्डेटीवार

नागपुर- पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक विजय वड्डेटीवार की सुरक्षा में राज्य सरकार ने कटौती की है.सरकार के इस निर्णय पर वड्डेटीवार ने हैरानी जताई है.खुद की सुरक्षा में कटौती किए जाने पर उन्होंने कहां की किसी व्यक्ति की सुरक्षा पार्टी और उसके विरोध में होने से नहीं जोड़ कर देखी जा सकती। उसे होने वाले ख़तरे को लेकर इसका आकलन किये जाता है. सरकार ने रवि राणा को सुरक्षा दी इसका आनंद है.मेरी सुरक्षा भले ही निकाली गयी लेकिन मै गडचिरोली जैसे नक्सलग्रस्त भाग का होने की वजह से मेरी सुरक्षा निकालते समय सरकार को थोड़ा विचार करना था और अगर सुरक्षा निकले जाने की वजह से मैं काम नहीं कर पाउँगा सरकार अगर ऐसा सोचती है तो वो भी ग़लत है.

admin
News Admin