नागपुर में रिलायंस बनाएगी लॉजिस्टिक्स पार्क; दिसंबर में टेंडर, जनवरी से काम होगा शुरू

नागपुर: उद्योगों के राज्य से बाहर जाने को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्षी दल अक्षत लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच देश के दूसरे सबसे बड़े रहिस व्यक्ति मुकेश अंबानी ने नागपुर में लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी दिसंबर में टेंडर मांगने वाली है, वहीं जनवरी महीने में काम शुरू करने की तैयारी जताई है।
केंद्र सरकार ने देश के 35 स्थानों पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) बनाने का निर्णय लिया है। सरकार इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ सरकार ने मुकेश अंबानी की कंपनी के साथ मिलकर देश के तीन स्थानों पर लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं। इसके तहत पहले स्थान पर तमिलनाडु राज्य के तिरुवल्लूर जिले का माप्पेडु है। जहां देश का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) बनाया जाने वाला है। इसके बाद बेंगलुरु और फिर नागपुर है।
1,424 करोड़ रुपये की लागत आएगी
तमिलनाडु में बनने वाले लॉजिस्टिक पार्क में कुल 1,424 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं। जिसमें रिलायंस 783 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। कंपनी ने बेंगलुरु और फिर नागपुर में भी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। नेशनल हाईवेज अथोरिटी ऑफ इंडिया ने लॉजिस्टिक्स पावर्क्स विकसित करने के लिए अगले तीन साल में 15 ऐसे पार्क बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत पहले चरण का काम 2025 तक समाप्त करने की योजना बनाई है।
जनवरी में शुरू होगा काम
नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट (एनएचएलएमएल) के मुख्य कार्यकारी प्रकाश गौड़ ने बताया कि, तमिलनाडु के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में एमएमएलपी का निर्माण होना है। इसके लिए दिसंबर तक बोली लगाई जानी है और ठेका भी उसी महीने दे दिया जाएगा। वहीं नागपुर के लिए दिसंबर में टेंडर मंगाया जाएगा और इसका ठेका जनवरी 2023 में दिया जाएगा। गौड़ ने आगे बताया कि, इंदौर एमएमएलपी के लिए जनवरी में बोली मंगाई जाएगी और मार्च में काम शुरू करने का ठेका दिया जाएगा।"

admin
News Admin