भारी बारिश से तहसील के कई क्षेत्रों में सड़के टूटी, पूर्व विधायक रेड्डी के नेतृत्व में भाजपा ने किया आंदोलन
रामटेक: पारशिवनी तहसील के कई क्षेत्र अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। भारी बारिश कारण कई क्षेत्रों में सड़के टूट गई है। लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर रामटेक के पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी के नेतृत्व में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विविध मांगो को का एक ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपा है।
पारशिवनी तहसील अंतर्गत घाटपेंढरी सहित ढवलापुर नरहर घाटकुकडा गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। भारी बारिश के बाद कन्हान तारसा चौक से लेकर घाटकुकडा, घाटपेंढरी, नरहर, बनेरा सहित ग्रामीण इलाकों में रास्तों का भारी नुकसान हुआ है। कन्हान तारसा चौक से लेकर तारसा टी पाईट तक राज्य महामार्ग क्रमांक २६६ बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कई गांव के पांधन रास्ते भी इस बारिश में प्रभावित हुए हैं। जबकि रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों के अंतर्गत रास्तों से लेकर राज्य महामार्ग के रास्ते भी बड़ी मात्रा में प्रभावित हुए हैं।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
रेड्डी ने कहा कि, इन मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। घाट पेडारी घाट कुकडा गांव के नागरिकों को 15 से 18 किलोमीटर के जगह यहां के नागरिकों को लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पारशिवनी तहसील आकर अपने प्रशासनिक कार्यों को पूरा करना पड़ता है।
admin
News Admin