RTMNU Senate Election: एबीवीपी-शिक्षण मंच गठबंधन का दबदबा कायम, जीती सर्वाधिक सीट

नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव (RTMNU Senate Election) के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती परिणामों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और शिक्षण मंच गठबंधन (ABVP-Shikshan Manch Alliance) ने सीनेट में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। गठबंधन ने सर्वाधिक सीट पर जीत हासिल की है। वहीं यंग टीचर पैनल, बाबा साहेब संगठन, विधर्थि संग्राम परिषद के महागठबंधन (Grand Alliance) ने भी अच्छी टक्कर दी है।
अभी तक जारी परिणामों के अनुसार,
एबीवीपी-शिक्षण मंच
- प्रिंसिपल सीनेट - 10 मेसे छह सीट पर कब्ज़ा
- मैनेजमेंट सीनेट- चार मे से दो पर कब्ज़ा
महागठबंधन/ महाविकास अघाड़ी
(यंग टीचर पैनल, बाबा साहेब संगठन, विधृथि संग्राम परिषद)
- पीजी सीनेट- तीनों सीट पर कब्ज़ा
- मैनेजमेंट सीनेट- चार मे से दो सीटों पर जीत
- प्रिंसिपल सीनेट- 10 मे से चार सीटों पर जीत

admin
News Admin