सामना समाचार पत्र नहीं आत्मस्तुति पत्र है,हम उसे अख़बार भी नहीं मानते- संदीप देशपांडे

नागपुर-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे मंगलवार को नागपुर में थे.इस दौरान उन्होंने रवि भवन में पत्रकारों से बातचीत भी की,शिवसेना के मुखपत्र सामना के माध्यम से की जा रही टिप्पणियों को लेकर देशपांडे ने कहां की हम सामना को अख़बार भी नहीं मानते वहां खबरें नहीं छपती,इसमें सिर्फ कुछ लोगों आत्मस्तुति की जाती है.पार्टी के विस्तार के सिलसिले में पहुंचे देशपांडे ने बताया की जल्दी ही नहीं में पार्टी का दफ़्तर खोला जायेगा जिसका उद्घाटन खुद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे करेंगे। शहर की समस्याओं को लेकर ध्यान केंद्रित करते हुए मनसे द्वारा कहां गया की शहर में कई समस्यायें है शहर की जनता लगातार जिस पार्टी को महानगर पालिका की सत्ता दे रही वह अपने वादों को पूरा करने में असफ़ल साबित हुए है.पानी की गंभीर समस्या है अगर यह सुलझायी नहीं जाती है तो मनसे आंदोलन करेगी।हमारे ऐसा करने की वजह से अगर कानून और व्यवस्था का प्रश्न निर्माण होता है तो इसके लिए जिम्मेदार मनपा प्रशासन और आयुक्त होंगे। हम अधिकारियों का सड़कों पर घूमना दूभर कर देंगे।

admin
News Admin