Samruddhi Mahamarg: ड्रोन से ज़ीरो पॉइंट की खूबसूरती

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट समृद्धि महामार्ग उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन के पहले ही इस महामार्ग की चर्चा देश भर में हो रही है। खुलने से पहले ही लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
महामार्ग की शुरुआत में बना जीरो पॉइंट जनता का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आईडीई देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। जीरो पॉइंट जितना दिन में अच्छा दिखाई देता है, उससे कहीं ज्यादा रात में दिखाई देता है। एक किलोमीटर क्षेत्र और 18 एकड़ में बनाया गया यह पॉइंट बेहद आकर्षक है। रात के समय लाइटों से सजा यह पॉइंट बेहद की आकर्षक दीखता है। जिसे देखकर कोई भी मग्नमगध हो जाए।
देखें जीरो पॉइंट का नाईट व्यू:

admin
News Admin