वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम ने राज ठाकरे से की मुलाक़ात

नागपुर: नागपुर दौरे पर आये मनसे प्रमुख राज ठाकरे से वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम ने मुलाकात की,दोनों के बीच यह मुलाकात रवि भवन में हुई.इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी लेकिन राज से मिलकर बाहर निकम ने बताया की सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी वो एक केस के सिलसिले में नागपुर में थे इस दौरान ठाकरे भी नागपुर पहुंचे और दोनों के बीच मुलाकात हुई.निकम ने मीडिया को बस यह बयान दिया और चले गए.

admin
News Admin