सीएम बनने के बाद शिंदे की विदर्भ में पहली जनसभा,क्या बोलेंगे सबकी रहेगी निगाह

नागपुर:राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार,12 नवंबर को नागपुर के रास्ते भंडारा पहुंचने वाले हैं। दोपहर 3 बजे भंडारा में उनकी जनसभा आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद विदर्भ में यह उनकी पहली यात्रा होगी।मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मुंबई से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से गोसीखुर्द परियोजना जाएंगे और वहां वे जल पर्यटन केंद्र का निरीक्षण करेंगे. जहां से वे हेलीकॉप्टर से भंडारा जाएंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे ,खात रोड रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ विधायक नरेंद्र भोंडेकर भी होंगे। इस जनसभा में पूर्वी विदर्भ से युवा सेना के पदाधिकारी शिंदे समूह में शामिल होंगे.

admin
News Admin