logo_banner
Breaking
  • ⁕ भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने, गिट्टीखदान इलाके में तनाव ⁕
  • ⁕ राज्य चुनाव आयोग ने ‘लाडली बहन योजना’ का लाभ अग्रिम रूप से देने पर लगाई रोक ⁕
  • ⁕ Nagpur: क्राइम ब्रांच की छापा मार कार्रवाई, साढ़े पाँच लाख का प्रतिबंधित गुटखा–तंबाकू जब्त ⁕
  • ⁕ Nagpur: नायलॉन मांजा पर हाईकोर्ट सख्त, पतंग उड़ाने पर 25,000 और बेचने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार; सुरक्षा और तकनीकी इंतज़ाम पुख्ता, दोपहर तक परिणाम की संभावना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, रैलियों और जनसभाओं के ज़रिए प्रत्याशी झोंकेंगे पूरी ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

किसी एक ने मनपा की बिल्डिंग से थूंका, सजा सारे विभाग को भुगतनी पड़ी


नागपुर: शहर में उपद्रव फ़ैलाने वाले लोगो पर महानगर पालिका के न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड के माध्यम से कार्रवाई की जाती है.स्कॉड में शामिल पूर्व सैनिक शहर के अलग-अलग भाग में घूम-घूमकर सार्वजनिक अभद्रता पर जुर्माना वसूलते है.लेकिन बुधवार को कुछ ऐसी नौबत आ गयी की एनडीएस के दल को मनपा कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी पड़ी.यह कार्रवाई एक दो कर्मचारी पर नहीं बल्कि पूरे एक विभाग पर की गई.वाकया बुधवार दोपहर का है एक लड़की सिविल लाइंस स्थित प्रशासनिक भवन में किसी काम से आयी थी.वह ईमारत के नीचे से गुजर रही थी.इसी दौरान ऊपर से उसके ऊपर कुछ आकर गिरा। यह पीक था जिसकी वजह से उसके कपडे ख़राब हुई साथ ही साथ उसके सिर और चेहरे पर पीक गिरा।आग बबूला हुई लड़की सीधे आयुक्त के कैबिन के बाहर पहुंची। वो आयुक्त ने इस मामले की शिकायत करना चाहती थी लेकिन आयुक्त थे नहीं तो वह एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के पास पहुंची। लड़की आगबबूला थी.एनडीएस दल को भी समझ नहीं आया क्या किया जाये क्यूंकि वो तो सरे शहर भर से जुर्मना वसूलता है.अब बात अपने घर की आ गई थी लड़की गुस्से में थी वो यह पता लगाना चाहती थी की ऐसा किया किसने है.लड़की के गुस्से को देखते हुए एनडीएस के प्रमुख ने ईमारत की जाँच शुरू की तो आयुक्त कैबिन के ठीक ऊपर पहले माले पर पीक थूंके जाने के सबूत मिले।पूछ-परख हुई लेकिन कोई भी अपनी गलती को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुआ.इसके बाद एनडीएस के प्रमुख ने लड़की के गुस्से को शांत कराने और कार्रवाई करने के लिए सारे के सारे वित्त विभाग पर ही जुर्माना थोक दिया। मनपा के वित्त विभाग में बैठने वाले 45 कर्मचारियों पर जुर्माना ठोकते हुए एनडीएस से 9 हजार रूपए का जुर्माना भी वसूला। और चेतावनी भी दी.इस घटना की खबर मिलने के बाद यूसीएन न्यूज़ की टीम ने भी मनपा के वित्त विभाग का जायजा लिया।यहाँ हमने देखा की शहर को स्वछता का पाठ पढ़ाने वाली महानगर पालिका के एक विभाग की खिड़कियां पीक दान में तब्दील थी.यहाँ वह सबूत दिखा की लड़की के ऊपर लाल कलर की पीक कही और से नहीं मनपा की ईमारत से ही गिरी थी लेकिन यह गिरी किसके मुँह से इसका पता नहीं चल पाया।