बाथरूम में बर्तन धोने का वो वीडियो विधायक निवास का नहीं

नागपुर: नागपुर में शीतकालीन सत्र चल रहा है. विधायक निवास में विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसी में शौचालय के पानी से कप और तश्तरी धोने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को NCP के विधान परिषद सदस्य अमोल मिटकरी ने ट्विटर पर शेयर किया था. जिसके बाद इस पर काफी हो हल्ला हुआ.लेकिन सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि यह वीडियो विधायक के आवास का नहीं है. वीडियो में दिखाए गए शौचालय और उपहार गृह के शौचालय के बीच काफी अंतर है. विभाग ने जाँच के बाद वीडियो को लेकर यह दावा किया है इस दावे के बीच अमोल मिटकरी के दावे पर सवाल उठाया गया है.

admin
News Admin