बाप नहीं "निर्दयी" बेटी थी इसलिए बच्ची को ट्रेन में सोता हुआ छोड़ दिया,तर्क तीन बच्चों को पाल नहीं सकता

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक पिता ने एक गाड़ी के जनरल कोच में नींद की अवस्था में ही अपनी सवा साल की मासूम बच्ची को छोड़ दिया। और घर जाकर उसने बच्ची के गुम होने की कहानी भी रची. नागपुर पहुंचकर उनसे बेटी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई। लेकिन जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसकी पूरी पोल खोल दी।लोहमार्ग पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्णकुमार कोसले 7 नवंबर को अपनी गर्भवती पत्नी और बेटी के साथ नागपुर रेलवे स्टेशन पर आया था । मौका देखकर आरोपी ने खुद ही अपनी सवा साल की मासूम बच्ची को प्लेटफार्म नंबर दो पर नागपुर जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस की आखिरी जनरल बोगी में छोड़ दिया था। बच्ची सोई हुई थी इसलिए किसी को कुछ भी नहीं समझा। उसके कुछ बाद बाद आरोपी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी के पास पहुंचा और उसने बच्ची के गुम होने की जानकारी दी जिसे सुनकर उसकी पत्नी बेचैन होकर रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर भागने लगी उसकी स्थिति को देखते हुए लोगों ने उसे घर ले जाने के लिए कहा।कृष्ण कुमार ने किसी तरह पत्नी को मनाया। और बिना शिकायत दर्ज कराये पत्नी को घर ले कर चला गया । जब रिश्तेदारों ने घर जाकर बच्ची के बारे में पूछताछ की तब उसने उसके गुम होने के बारे में झूठी कहानी बताई परंतु आशंका होने पर रिश्तेदारों ने जब उससे पूछा कि इस बारे में तुम ने रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई तो वह दोबारा नागपुर पहुंचा और शांति नगर पुलिस थाने में बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई । मामले की जांच के दौरान ही आरोपी ने बताया था कि इतवारी रेलवे स्टेशन से बच्ची गायब हुई है जिसके बाद जब जीआरपी ने जांच की तो आरोपी नागपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को ट्रेन में छोड़ते वो खुद सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्ची को ट्रेन में छोड़ने की बात कबूल की। पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसे पहले से एक बेटा और बेटी है.ऐसे में उसकी पत्नी फिर से गर्भवती हो गई है.वह तीन बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ है इसलिए उसने ऐसा किया।पहले उसने बताया की बच्ची उससे ईतवारी रेल्वे स्टेशन से छूटी है लेकिन कड़ाई से की गई पूछताछ में उनसे अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस में बच्ची को छोड़ने की बात क़बूल की.जिसके बाद में पुलिस ने अमरावती एक्सप्रेस के रूट में आने वाले सभी स्टेशनों पर जाकर जांच भी की है लेकिन बच्ची का कोई भी पता नहीं चल सका है। रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बच्ची के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत जीआरपी नागपुर से संपर्क करें।

admin
News Admin