फुटाला स्थित निर्मित फाउंटन का नाम होगा सुर सम्रागी लता मंगेशकर, एनआईटी ने लिया निर्णय

नागपुर: फुटाला तालाब में निर्मित फाउंटन का नामकरण कर किया गया है। जिसके तहत अब ये सुर सम्रागी लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा। मंगलवार को एनआईटी मुख्यालय में आयोजित बैठक में विश्वस्त मंडल ने यह निर्णय लिया।
ज्ञात हो कि, एनआईटी ने फुटाला तालाब पर 51 करोड़ रुपये खर्च कर विश्व स्तरीय फाउंटेन का निर्माण किया गया है। वर्तमान में फाउंटेन का ट्रायल शो जारी है। जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
एनआईटी की आयोजित इस बैठक में अम्बाझरी रोड पर वीएनआईटी और लेबर बोर्ड ऑफिस के बीच में मौजूद खाली जमीन पर ई-लाइब्रेरी बनने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में एनआईटी के आयुक्त मनोज सूर्यवंशी, मनपा के आयुक्त राधाकृष्ण बी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकार, पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

admin
News Admin