राज्यपाल ने महाराष्ट्र की जनता के मन को दुखाया है- छगन भुजबल

नागपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के मुताबिक राज्य के मौजूदा राज्यपाल के हालिया वक्तव्यों की वजह से राज्य की जनता का मन दुखा है.वह 1985 से विधायक है उससे पहले भी राजनीति में सक्रिय रहे है लेकिन ऐसा अनुभव उन्हें कभी नहीं हुआ की किसी राज्यपाल या राष्ट्रपति के अवमान किये जाने की बात उठी हो लेकिन मौजूदा राज्यपाल महापुरुषों के बारे में जो कह रहे है उससे जनता का मन दुख रहा है.वो लगातार महात्मा फुले,सावित्रीबाई फुले,छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में दुर्भाग्यपूर्ण बोल रहे है.उन्हें लेकर जो प्रतिक्रिया आ रही है इसके लिए राज्यपाल खुद ही जिम्मेदार है.राज्य की जनता महाराज का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

admin
News Admin