पति को चाकू दिखाकर ट्रक ड्राइवर ने महिला का किया अपहरण, खुद को बचाने चलते ट्रक से कूदी

नागपुर: ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने पहले पीड़िता के पति के साथ मिलकर दारु पी। इसके बाद चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर महिला का अपहरण कर लिया। इसी बीच खुद को बचाने के लिए चलते ट्रक से कूद गई। महिला को कूदते देख लोगों ने ट्रक का पीछा किया और आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे गए आरोपियों की पहचान इरशाद फ़इन खान (39, बेगमबाग कालोनी, उज्जैन मध्य प्रदेश) और विष्णु बगदूजी चव्हाण (21, गांव रुदयाल, तहसील जालदा, उज्जैन) के रूप में की गई है। पीड़िता मध्यप्रदेश निवासी बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उसके पति का परिवार वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में दोनों अपने घर से निकला गए। इस दौरान रास्ते में दोनों ने ट्रक क्रमांक MP17 HH 2684 ड्राइवर से लिफ्ट मांगी। ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि वह नागपुर जा रहा है। पीड़िता का पति बेरोजगार था, उसने सोचा की नागपुर में जाकर कोई काम धंधा कर लेगा। इसी को ध्यान में रखते दोनों ट्रक में सवार हो गए।
रास्ते में आते आरोपी ड्राइवर ने वाड़ी थाना अंतर्गत एक ढाबे पर ट्रक रोका और पीड़िता के पति के साथ जमकर शराब पी। शराब पीने के जब वापस ट्रक में चढ़ने लगा तो उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और महिला को लेकर चल दिए। वहीं पति को चढ़ते नहीं देख पीड़िता ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पीड़िता को हल्की चोंट लगी है।
लोगों ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा
महिला के कूदते ही ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गए। पीड़िता को चलते ट्रक से कूदते देख वहां मौजूद लोगों को समझने में देर नहीं लगी। लोगों ने ट्रक का पीछाकर सदर में आरोपी ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ा लिया। इस दौरान लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की।
अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर वाडी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 354, 506(ब) सहित विविध धाराओं में मामले दर्ज कर अदालत में पेस किया, जहां अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड में भेज दिया।

admin
News Admin