परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाने के बाद भी महिला हुई गर्भवती,थाने पहुंचा मामला

गोंदिया- गोंदिया में एक दंपत्ति ने स्वास्थ्य अधिकारी के पास शिकायत की है.यह शिकायत दिलचप्स है.दो बच्चे होने के बाद आगे बच्चे नहीं होने चाहिए इसके लिए पति ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया था.बावजूद इसके पत्नी गर्भवती हो गयी.पत्नी के 8 महीने की गर्भवती होने की जानकारी निकल कर सामने आने के बाद दंपत्ति के पैरों तले ज़मीन ख़िसक गयी.यह मामला जिले के सातगांव आरोग्य केंद्र के तहत आने वाले साखरीटोला में सामने आया है.दंपत्ति ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी से की है.
विवेक गोपीचंद खांदारे को दो बच्चे है.इसलिए उन्होंने सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बच्चो की संख्या को सीमित रखने के लिए पांच अक्टूबर 2021 को सातगाव में परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाया था.डॉ अभय पाटिल ने यह ऑपरेशन किया था.लेकिन इस ऑपरेशन के बाद भी उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती हो गयी.जिसके बाद पति-पत्नी स्वास्थ्य केंद्र गए वहां से डॉक्टरों ने उन्हें केटीएस अस्पताल जाने की सलाह दी.यहाँ जाने के बाद भी पत्नी-पत्नी को ऑपरेशन के बाद भी गर्भवती हो जाने के सवाल का ज़वाब नहीं मिला। जिसके बाद विवेक ने जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी और पुलिस स्टेशन सालेकसा में शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है.विवेक मजदूरी का काम करता है.अब अनचाहे गर्भ के आ जाने के चलते उसके सामने बच्चे के भरण-पोषण का बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है.

admin
News Admin