पीएफआई का नागपुर शहर में कोई वजूद नहीं और न ही उससे जुड़ा एलर्ट पुलिस को मिला फिर भी वायटल इंस्टॉलेशन की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर-सीपी

नागपुर-पीएफआई पर देश भर में शुरू कार्रवाई के बीच सोमवार को एक चौकाने वाली ख़बर सामने आयी थी जिसमे यह कहा गया था की इस संगठन के निशाने पर संघ और भाजपा के बड़े नेता निशाने पर थे.इतना ही नहीं संगठन के द्वारा नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर होने वाले पथसंचलन की जानकारी निकाले जाने की जानकारी सामने आयी थी.इस ख़बर को लेकर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहां है की संघ से जुड़ा कोई इनपुट नागपुर पुलिस को हासिल नहीं हुआ है लेकिन संघ के मुख्यालय समेत शहर के वायटल इंस्टॉलेशन की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है.समय-समय पर पुलिस द्वारा ऐसी अतिसंवेदनशील जगहों की सुरक्षा को लेकर पुलिस समय-समय पर आकलन करती है.अगर कोई घटना होती है तो पुलिस उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर है.
पुलिस सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद होने की जानकारी भी कमिश्नर कुमार ने दी.उन्होंने बताया की नागपुर शहर में इन दिनों नवरात्रि का उत्सव शुरू है.जिसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.और आने वाले समय में भी कई ऐसे आयोजन होंगे जिनकी सुरक्षा का जिम्मा भी संजीदगी के साथ उठाया जायेगा।
नागपुर शहर में इन दिनों बच्चा चोरी गिरोह के सक्रीय होने की अफ़वाह तेजी से फ़ैल रही है.इसे लेकर पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है आयुक्त के मुताबिक जरुरी है की नागरिक इसे लेकर सतर्क रहे इसलिए अनाउसंमेंट कर इस बारे में जनजागृति फैलाई जा रही है.

admin
News Admin