बिजली गिरने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत, धापेवाड़ा बु. पहुंचकर पालकमंत्री बावनकुले ने परिजनों से की मुलाकात; हर संभव मदद का दिया भरोसा

नागपुर: जिले के कलमेश्वर तहसील (Kalmeshar Tahsil) के धापेवाड़ा बु. में बिजली गिरने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को जिले के पालकमंत्री एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) धापेवाड़ा बु. गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
पालकमंत्री बावनकुले ने आश्वासन दिया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहायता की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान सावनेर विधायक आशीष देशमुख, जिला कलेक्टर विपिन इटनकर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, बुधवार को कलमेश्वर तहसील के धापेवाड़ा बु. में दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। जहां खेत में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर पड़ी। बिजली के चपेट में आने से वंदना प्रकाश पाटिल (उम्र 40), ओम प्रकाश पाटिल (उम्र 18) और मजदूर निर्मला रामचंद्र पराते की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भिजवाया।
गुरुवार को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक आशीष देशमुख पीड़ित परिवारों से मिलने धापेवाड़ा बु. गांव पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान पालकमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर सरकारी सहायता देने की बात कही। इसी के साथ पालकमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सहायता की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

admin
News Admin