कन्हान के नए पुल में हुआ ढाई फूट लंबा क्रैक, 20 दिन पहले हुआ था उद्घाटन

नागपुर: कन्हान नदी पर बने नए पुल का बड़े जोर शोर के साथ उद्घाटन किया गया था। हालांकि, पुल को जनता के लिए खुले 20 दिन नहीं हुआ है लेकिन उसमें अभी से बढ़े-बढ़े गड्ढे पड़ना शुरू हो गया है। पुल के बीचो बीच ढाई फुट लंबा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण पुल से गुजरने वाले लोगों के मन में भय का निर्माण हो गया है। वहीं दूसरी तरफ पुल के निर्माण में क्वालिटी में समझौता करने की चर्चा शुरू हो गई है।
एक सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं सांसद कृपाल तुमाने की प्रमुख उपस्थिति में एक सितंबर को पुल का उद्घाटन किया गया था। वहीं शाम से ही पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया। उद्घाटन के दूसरे दिन से ही पुल में लगाएं गये स्ट्रीट लाइट बंद कर दिए गए।इस समस्या की परेशानी से नागरिकों को छुटकारा भी नहीं मिल पाया था, कि कन्हान नदी के नये पुल में बीचों बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसकी वजह से पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। जबकि नवनिर्मित गड्ढे के किनारे से एक लंबा क्रेक तैयार हो गया है, जिसकी वजह से नागरिकों में भारी दहशत निर्माण हो गई है।
जल्दबाजी में किया गया उद्घाटन
पुल पर बने गड्ढे को लेकर कन्हान के नागरिको ने पुल की क़्वालिटी से समझौता करने सहित जल्दबाजी में उद्घाटन करने का आरोप लगाया। नागरिको का कहना है कि, 20 के ऊपर ढाई फिट लंबा गड्ढा बन गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी के मद्देनजर सभी ने प्रशासन जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है।

admin
News Admin