ऑनलाईन धोखाधड़ी के दो मामले,दोनों में शिकार होने वाले से एक क्लिक की ग़लती हुई

नागपुर: नागपुर में ऑनलाईन धोखाधड़ी के लगातार मामले न सिर्फ सामने आ रहे है बल्कि तेजी से बढ़ भी रहे है.बुधवार को नागपुर पुलिस द्वारा शहर में हुए अपराधों को लेकर जारी किये गए प्रेस रिलीज में एक बुजुर्ग महिला और एक युवा व्यक्ति ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हुए.
सोनेगांव पुलिस थाने में दर्ज हुए एक मामले में एक 79 वर्षीय बुजर्ग महिला चेतना कैलाश बोरुल को उनके मोबाईल में 639317510199,639317246261 और 639291805473 नंबर से मैसेज आया (ध्यान देने वाली बात यह है की सभी नंबर 12 अंकीय है) मैसेज में एक लिंक थी जो किसी प्रोजेक्ट के सेल और उसमे इन्वेस्टमेंट से जुडी हुई थी.
बुजुर्ग महिला आरोपी के झांसे में आ गयी और उन्होंने लिंक में 2 लाख 68 हजार 618 रूपए भर दिए.इसे भरे जाने के बाद फिर्यादी महिला को उनके पैसे और उसका रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।यह मैसेज उन्हें 18 अगस्त से 27 अगस्त 2022 के बीच आये थे.
दूसरा मामला अंबाझरी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.जिसके मुताबिक रामनगर में रहने वाले शिकायतकर्ता महेश देवीदास चापलकर की पत्नी के पास एक मैसेज आया.पत्नी ने मैसेज पति महेश को भेजा। पति ने लिंक को ओपन कर उसमे एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का नंबर और एक्पायरी डेट डाला।ऐसा करते ही उनके अकाउंट से 99 हजार 758 रूपए डेबिट हो गए.
आरोपी ने महेश को बताया की उनके कार्ड का रेडिंग पॉइंट एक्सपायर हो गया है जिसे वो रिंडिम करे बस इसी झांसे में आकर वह ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हो गया. इन दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin