वीएनआईटी में दो दिवसीय सम्मलेन का आयोजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
                            नागपुर: नागपुर के विश्वशरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी), 22 से 23 अगस्त तक ‘राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु युवाओं की भूमिका एवं विकास’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार, 22 अगस्त को सुबह 10 बजे ऑनलाइन करेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय आंतरिक राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है।
यह सम्मेलन यूथ फॉर नेशन के सहयोग से वीएनआईटी के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के संरक्षक और वीएनआईटी के निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को सशक्तीकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा और आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।
देश के जाने-माने विशेषज्ञ इन विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटेल ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद खंडारे पीवीएसएम एवीएसएम एसएम, प्रो. डी. एस. चौहान, कमांडर वीरेंद्र कुमार जेटली, लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. चतुर्वेदी पीवीएसएम एवीएसएम एसएम, लेफ्टिनेंट जनरल शौकिन चौहान, भास्कर राव (पूर्व डीजीपी, कर्नाटक), डॉ. रवींद्र सिंघल (पुलिस कमिश्नर, नागपुर) और संदीप पाटिल (आईजी, नक्सल विरोधी अभियान, महाराष्ट्र) आंतरिक सुरक्षा विषय पर युवाओं से बातचीत करेंगे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में छात्रों को आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा जैसे विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा। वीएनआईटी के लगभग 300 छात्रों ने इस सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया है। एम्स, आईआईएम नागपुर और शहर के विभिन्न निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
                
        
    
            
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
admin
News Admin