स्क्रब टायफस की वजह से नागपुर में दो और मौतें हुई

नागपुर-कोरोना,स्वाइन फ्लू के बाद नागपुर विभाग में ‘स्क्रब टायफस’ बीमारी बढ़ रही है जिससे चिंता निर्माण हो गयी है.नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में पांच मरीजों की मृत्यु हुई है.नागपुर जीएमसी अस्पताल में 1 सितंबर को इस बीमारी के मृत्यु होने की जानकारी निकल कर सामने आयी थी.इसके पहले ग्रामीण भाग में एक मृत्यु होने की पुष्टि हुई थी.इसके बाद मेडिकल अस्पताल में दो मरीजों की इसी बीमारी होने की बात सामने आयी है.
पांच मौतें हुई लेकिन आरोग्य उपसंचालक कार्यालय को जानकारी ही नहीं
‘स्क्रब टायफस’ से हुई मौतों की संख्या की कोई जानकारी नागपुर स्थित आरोग्य उपसंचालक कार्यालय के पास नहीं है.कार्यालय के पास इस बीमारी के मृत्यु की संख्या की जानकारी शून्य है क्यूंकि उसके पास ऐसी कोई रिपोर्ट ही नहीं आयी है.कार्यालय के मुताबिक उसने कार्यालय के अधीन आने वाले जिलों के स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट तलब करने के लिए कहां है.
पूर्व विभाग में अब तक 7 मामले सामने आये
बीते दो महीने में नागपुर ग्रामीण में इस बीमारी के चार मरीज,चंद्रपुर में एक और गोंदिया में दो मरीज सामने आने की पुष्टि हुई है.गोंदिया में सामने आया एक मरीज मध्यप्रदेश का था.मेडिकल में इस बीमारी के आठ मरीजों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी सामने आयी है.

admin
News Admin